खेल डेस्क. भारतीय कप्तान विराट कोहली शुक्रवार को बांग्लादेश के खिलाफ इंदौर टेस्ट में बगैर खाता खोले पवेलियन लौट गए। वे 8 पारियों के बाद शून्य पर आउट हुए। उन्हें पिछली बार सितंबर 2019 में वेस्टइंडीज के केमार रोच ने किंग्सटन में आउट किया था। साथ ही दो साल बाद ऐसा हुआ है कि घरेलू मैदान पर कोहली खाता नहीं खोल सके।
कोहली घरेलू मैदान पर तीन बार शून्य पर आउट हुए। उन्हें आखिरी बार नवंबर 2017 में खेले गए कोलकाता टेस्ट में श्रीलंका के सुरंगा लकमल ने आउट किया था। कोहली अपने टेस्ट करियर में 10वीं बार बगैर खाता खोले आउट हुए हैं।
कोहली को अबु जायेद ने आउट किया
भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट की सीरीज का पहला मैच इंदौर के होलकर स्टेडियम में 14 नवंबर से खेला जा रहा। भारत की पहली पारी में मैच के 32वें ओवर की पांचवीं गेंद पर कोहली शून्य पर आउट हुए। उन्हें बांग्लादेश के अबु जायेद ने एलबीडब्ल्यू किया।