कानपुर. कल्याणपुर थाना क्षेत्र स्थित शिवली रोड पर रविवार देर रात दो गाड़ियों के बीच हुई टक्कर के बाद पुलिस व अधिवक्ताओं के बीच जमकर मारपीट हुई। बीच सड़क काफी देर तक हंगामा चलता रहा है। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने पुलिस और वकीलों को समझा कर शांत कराया। इस मारपीट में घायल सिपाही को अस्पताल में भर्ती कराया गया। दरअसल थाने की मोबाईल कार एक अधिवक्ता की कार से टकरा गई थी।शिवली रोड निवासी अधिवक्ता प्रतीश मिश्रा अपने दोस्त के साथ रविवार रात घर लौट रहे थे। लेकिन सामने से आ रही थाने की इडिका कार प्रतीश मिश्रा की कार से टकरा गई। इस पर प्रतीश मिश्रा ने पुलिसकर्मियों को वाहन ठीक तरीके से चलाने से हिदायत दी। आरोप है कि, इसके बाद आरोप-प्रत्यारोप के बीच मामला बिगड़ गया। सिपाहियों और अधिवक्ता प्रतीश मिश्रा के बीच गाली गलौच शुरू हो गई।
मामला बढ़ता देख प्रतीश मिश्रा ने फोन करके अधिवक्ताओं को बुला लिया। सिपाहियों ने भी फोन कर पीआरवी को बुलाया। इसके बाद अधिवक्ताओं और पुलिस के बीच जमकर लात घूंसे व लाठी-डंडे चलने लगे। बीच सड़क वकीलों और पुलिस के बीच मारपीट देखकर स्थानीय लोग अपने-अपने घरों के अंदर भाग गए। मारपीट की सूचना मिलने पर इंस्पेक्टर और आलाधिकरी मौके पर पहुंचे। दोनो पक्षो को शांत कराया। इस मारपीट में सिपाही सुनील यादव का सिर फट गया। कई सिपाहियों और वकीलों के मामूली चोटे हैं।
आईजी मोहित अग्रवाल ने कहा- वकीलों और सिपाहियों के बीच हुए विवाद की जानकारी मिली है। इस घटना की जांच कराई जा रही है, इसमें जो भी दोषी होगा उसके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।